लखनऊ, दिसम्बर 9 -- लखनऊ, संवाददाता। कानपुर रोड बारा बिरवा स्थित एक निजी अस्पताल की एंबुलेंस से लोकबंधु की इमरजेंसी में स्ट्रेचर पर शव रखकर चालक और उसके साथी के फरार हो जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सीएमओ ने इस मामले में लोकबंधु अस्पताल के अफसरों को पत्र भेजकर सीसीटीवी फुटेज मांगा है। साथ ही पूरे मामले में एक जांच कमेटी गठित कर दी है। मामले की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। माना जा रहा है कि निजी अस्पताल में मरीज की मौत हो गई थी, लेकिन वहां के अस्पताल प्रशासन ने खुद किसी मामले से बचने के लिए शव को लोकबंधु अस्पताल में भिजवा दिया। अब तक हुई जांच में यह बात सामने आई है कि सरोजनीनगर के दरोगा खेड़ा निवासी कर्मवीर सिंह (37) सोमवार सुबह इलाज के लिए बारा बिरवा के निजी अस्पताल में गए थे। उनकी पत्नी व अन्य परिवारीजनों का आरो...