खगडि़या, दिसम्बर 6 -- बेलदौर, एक संवाददाता। सदर अस्पताल में परिजनों की चीत्कार से शुक्रवार को माहौल गमगीन रहा। उल्लेखनीय है कि सड़क हादसे में मृत पति, पत्नी व पुत्र सहित तीन शवों का शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया गया। वही दूसरी ओर जिला प्रशासन के वाहन से टकरा कर बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत के बाद किए गए सड़क जाम को अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद जाम कर रहे लोगों को मना कर समाप्त करवाया। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को बेलदौर पनशलवा पीडब्ल्यूडी सड़क में स्थित रोहियामा गांव के दक्षिण पुल के बाद एक निजी स्कूल के निकट बाइक एवं स्कॉर्पियो सेसीधी टक्कर में मधेपुरा जिले के शहजादपुर पंचायत निवासी पति आनंदी रजक, पत्नी मंजू देवी एवं बेटे छोटू कुमार की मौत हो गई। इस घटना में गंभीर रूप से घायल आनंदी रजक की मौत घटना के लगभग छह घंटे बाद सदर अस्पताल खगड़िया मे...