मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 15 -- गोरौल। राउउमावि विशुनपुर बांदे की शिक्षिकाओं द्वारा 10वीं एवं 12वीं में रजिस्ट्रेशन एवं फॉर्म भरने के नाम पर निर्धारित शुल्क से ज्यादा पैसे लेने की ग्रामीणों ने डीईओ से शिकायत की है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षिका द्वारा निर्धारित शुल्क से 150 से 200 रुपया ज्यादा लिया जा रहा है। बताया कि वसूली पर रोक नहीं लगी तो पोषक क्षेत्र के अभिभावक आंदोलन करेंगे। आवेदन की प्रतिलिपि बीईओ को भी दी गई है। आवेदन पर अमोद राय, संजय कुमार, सुधीर कुमार, दिनेश राय, विजय कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अरुण सिंह, मंजू देवी का हस्ताक्षर है। इधर, प्रधानाध्यापिका सीमा सिन्हा ने बताया कि बच्चों से एक भी रुपया ज्यादा नहीं लिया जा रहा है। वही, बीईओ सुशील कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...