धनबाद, नवम्बर 25 -- धनबाद। बीबीएम कॉलेज बलियापुर के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने सोमवार को जिला कल्याण पदाधिकारी से मिलकर छात्रवृत्ति नहीं मिलने का मामला उठाया। ज्ञापन सौंपते हुए छात्र नेता दिवाकर महतो ने कहा कि छात्रवृत्ति फॉर्म भरने के बावजूद छात्रवृत्ति से वंचित किया जा रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को पढ़ाई में परेशानी होगी। छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं मिली तो आंदोलन करेंगे। जिला कल्याण पदाधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। मौके पर सुनीता कुमारी, निकिता कुमारी, शाहीन परवीन, नफीजा खातून, शाहनवाज अंसारी, विक्रम महतो, रेणुका कुमारी, अभिषेक महतो, सोनू महतो, संगीता कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...