गढ़वा, जून 22 -- गढ़वा। बाबू दिनेश सिंह यूनिवर्सिटी के फार्मेसी संकाय में डिप्लोमा इन फार्मेसी 2023- 25 सत्र के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में डिप्लोमा के छात्रों ने प्रवेश लिया था। उन्होंने सफलता पूर्वक 2 वर्ष पूरे किए। शैक्षणिक सत्र जून माह 2025 में उनका द्वितीय वर्ष पूरा हुआ। उनके विगत 2 वर्ष के अनुभव साझा किए गए l प्राचार्य डॉ मनीष दुबे ने उनके उज्जवल भविष्य को लेकर मार्गदर्शन दिया। उक्त अवसर पर कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह ने कार्यक्रम की सराहना की । कुलपति प्रोफेसर एम के सिंह ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मौके पर नेहा खरे, राहुल कुमार, रोहित गुप्ता, महेश सिंह, अंकिता तिवारी, शशि भूषण, आनंद गुप्ता, हिमांशु और अरुण मौर्या उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...