आरा, मई 24 -- आरा। जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से शनिवार को आयोजित की गई। इस दौरान बताया गया कि अब तक कुल 8096 किसानों का निबंधन फॉर्मर आईडी के लिए पंजीकृत किए हैं। इस योजना के तहत किसानों को 2500 से 3000 रुपये तक की सहायता दी जा रही है। पंपसेट योजना के अंतर्गत 50 पंपसेट के लक्ष्य में से 40 की स्वीकृति हो चुकी है। शेष 10 पंपसेट के शीघ्र आवंटन के निर्देश दिए गए। मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अंतर्गत अब तक 41,192 कार्ड वितरित किए जा चुके हैं, जबकि 1884 कार्ड ऑनलाइन माध्यम से जारी किए गए हैं। फसल बीमा योजना में खरीफ के लिए अब तक 7865 किसानों का पंजीकरण हुआ है। ऊर्जा विभाग द्वारा किसानों के लिए सोलर पंप की योजना के अंतर्गत 1400 यूनिट की मांग के अनुसार कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...