दरभंगा, जून 25 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में जल्द ही फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई शुरू होगी। इसके लिए गुजरात के एआरसी लैब से एमओयू की प्रक्रिया पर काम चल रहा है। इस साल के अंत तक दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के शुरू होने की भी प्रबल संभावना है। एमएलएसएम कॉलेज में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने ये बातें कही। विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में कुलपति प्रो. चौधरी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता पारंपरिक शिक्षा की गुणवत्ता को दुरुस्त करने के साथ ही छात्र-छात्राओं को समय की मांग के हिसाब से रोजगारोन्मुखी गैर पारंपरिक पाठ्यक्रम के विकल्प उपलब्ध कराना है। इसी के तहत फॉरेंसिक साइंस में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने की तैयारी है। इस पाठ्यक्रम के शुरू हो जाने से छात्रों को करियर का बेहतर ...