दरभंगा, नवम्बर 22 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय सूबे का पहला विश्वविद्यालय है जहां फॉरेंसिक लैब की स्थापना होगी। इस दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। यह संपूर्ण मिथिलांचल के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। दीक्षांत समारोह में अतिथियों के स्वागत के क्रम में विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने उक्त बातें कही। कुलपति प्रो. चौधरी ने कहा कि लनामिवि नित्य नये-नये आयामों को प्राप्त कर रहा है। सभी सत्र नियमित हैं और ससमय परीक्षाफल प्रकाशन हो रहा है। बीपीएससी एवं बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के माध्यम से शिक्षकों की नियमित नियुक्ति से कमी को दूर किया जा सका है। अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति से शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार हो रहा है। लनामिवि राज्य का एकमात्र विश्वविद्यालय है जि...