कौशाम्बी, नवम्बर 24 -- मंझनपुर, संवाददाता। विकास खंड कौशाम्बी के म्योहर गांव में पिछले दिनों वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ा था। जानकारी होने पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. मुक्तेश द्विवेदी के नेतृत्व में टीम ने पहुंचकर पचास मरीजों का चेकअप भी किया था। बावजूद इसके गांव में मच्छर रोधी दवाओं का छिड़काव नहीं कराया गया। एंटी लार्वा का छिड़काव नहीं होने से गांव में मच्छरों का प्रकोप दिनोदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में मच्छरजनित बीमारी के फैलने का खतरा ग्रामीणों पर मंडरा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...