सुल्तानपुर, मई 23 -- सुलतानपुर। शहर के सिरवारा रोड पर 17 साल पूर्व ऋषिकेश सिंह की हत्या का मामला फैसले में जाने के बाद फिर गवाही में लौट आया है। न्यायाधीश संध्या चौधरी ने प्रत्यक्षदर्शी गवाह को समन जारी कर 27 मई को कोर्ट में तलब किया है। वादी पक्ष के अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा की अर्जी पर कोर्ट ने अभिषेक सिंह को महत्वपूर्ण साक्षी के तौर पर तलब किया है। साक्ष्य समाप्त होने के बाद जिला जज ने मुकदमे को फैसले में नियत किया था, बाद में एडीजे द्वितीय कोर्ट को फाइल ट्रांसफर कर दी गई। चर्चित हत्याकांड में इरफान अहमद उर्फ जॉनी, नूर मोहम्मद उर्फ आजाद, बाबुल और सौरभ मिश्रा आरोपी हैं। घटना के समय नाबालिग रहे मन्नान और शहजाद की फाइल किशोर न्याय बोर्ड भेज दी गई थी। नौ फरवरी 2008 की शाम हुए चर्चित हत्याकांड का मुकदमा मृतक के भाई राकेश सिंह ने दर्ज कराया ...