बदायूं, दिसम्बर 1 -- सहसवान। एक महिला ने अपने परिवार के लोगों पर फैसले के बाद भी मकान खाली न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। शिकान देवी पत्नी बनवारी लाल का कहना है कि उसने 25 जून को कोतवाली में शिकायत की थी कि उनके नदायल गांव स्थित मकान से उनके जेठ आदि ने ताला तोड़ कर सामान निकाल लिया और मकान पर कब्जा कर लिया है। लिखित में फैसला हुआ कि आरोपित दीपावली के बाद मकान खाली कर देंगे। आरोप है कि वह लोग मकान खाली नहीं कर रहे हैं। महिला ने कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...