रुडकी, नवम्बर 13 -- मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज में आयोजित युवा महोत्सव 'आगाज' के दूसरे दिन गुरुवार को छात्राओं ने जोश और उमंग के साथ अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। पूरे दिन कैंपस में कला, संस्कृति और रचनात्मकता का उत्सव देखने को मिला। कार्यक्रम के तहत छात्राओं ने वाद-विवाद, सोलो डांस, फैशन शो, डॉक्यूमेंट्री प्रेजेंटेशन, पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन, अंताक्षरी, पोस्टर व कॉलाज मेकिंग, स्केच, मॉडल प्रेजेंटेशन, मेहंदी, क्ले मॉडलिंग, नेल आर्ट, हेयरस्टाइलिंग और रंगोली जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। फैशन शो में लाबीना ने पहला, रिया ने दूसरा और इकरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में सदफ जहरा ने प्रथम, सलोनी ने द्वितीय और पलक पुंडीर ने तृतीय स्थान पर रहीं। रंगोली प्रतियोगिता में जेबा प्रवीन, खुशी गोयल और वर्णिका की टीम प्रथम, ...