बक्सर, सितम्बर 30 -- बिजनेश न्यूज --- फोटो संख्या 64 कैप्शन - डुमरांव स्थित फैशन वर्ल्ड शोरूम। डुमरांव। शहर के शीला सिनेमा के सामने मेन रोड स्थित फैशन वर्ल्ड में इस दुर्गा पूजा पर ग्राहकों के लिए खास ऑफर चल रहा है। त्योहार के मौसम में फैशन वर्ल्ड की ओर से ग्राहकों के लिए आकर्षक छूट और उपहारों की पेशकश कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी गई है। इस सीजन फैशन वर्ल्ड ने लाया है फैमिली फैशन डेस्टिनेशन हर त्योहार फैशन और परिवार जैसे आकर्षक ऑफर है। इसकी शुरुआत 149 से खरीदारी करे और रोमांचक उपहार पाएं। जिसमें 1999 रुपये की खरीदारी पर डिनर सेट, 2999 रूपये की खरीदारी पर डफल बैग, 5999 रुपये की खरीदारी पर ट्राली बैग जैसे अनेक आकर्षक उपहार फैशन वर्ल्ड दे रहा है। खासतौर पर युवाओं व महिलाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए नई कलेक्शन पेश की है। डुमरांव व आस...