मुरादाबाद, जुलाई 6 -- ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट पर आयोजित तीन दिवसीय भारतीय फैशन ज्वेलरी एवं एक्सेसरीज शो में हस्तशिल्प निर्यातकों को सवा तीन अरब का कारोबार मिला। इस बार शो के 19 वें संस्करण में 67 देशों के पांच सौ से अधिक खरीदारों ने अपनी आमद दर्ज कराई और फैशन ज्वेलरी व एक्सेसरीज उत्पादों के लिए बिजनेस ऑर्डर दिए। रविवार को समापन मौके पर हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद के चेयरमैन डॉ.नीरज खन्ना ने कहा कि इस सत्र के लिए शो का समापन काफी सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ हुआ जिसमें फैशन ज्वेलरी के क्षेत्र की गतिशीलता और योग्यता को दर्शाया गया। ईपीसीएच के मुख्य संरक्षक डॉ.राकेश कुमार ने भारतीय फैशन ज्वेलरी एवं एक्सेसरीज शो में उत्पादों की लगातार बढ़ती रेंज को निर्यात कारोबार के दृष्टिकोण से बेहद उत्साहजनक बताया। ईपीसीएच के उपाध्यक्ष सागर मेहता ...