दरभंगा, नवम्बर 26 -- दरभंगा। खानकाह चौक में ग्रे मैटर फैमिली हेल्थ क्लीनिक का उद्घाटन महापौर अंजुम आरा और पार्षद नवीन सिन्हा ने किया। इस क्लीनिक में आधुनिक सुविधाएं कम दरों पर उपलब्ध होंगी। हॉस्पिटल मैनेजर ने बताया कि यहां हर वो सुविधा होगी जो बड़े अस्पतालों में मिलती है। संस्थापक डॉ. अनिकेत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वे जगह-जगह फ्री मेडिकल कैंप लगाएंगे और हर दो सप्ताह पर अस्पताल में फ्री मेडिकल कैंप की सुविधा भी देंगे। मौके पर क्लीनिक के डॉ. प्राची कश्यप, डॉ. डीएन यादव, डॉ. एमडी रदीफ खलीक, डॉ. आस्था, कई गणमान्य व्यक्ति और डॉक्टर उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...