नई दिल्ली, जून 13 -- रवि दुबे और सरगुन मेहता टीवी के पॉपुलर कपल हैं। दोनों प्रोफेशनल लाइफ में काफी अच्छा काम कर रहे हैं। सरगुन जहां पंजाबी फिल्मों में काम कर रही हैं। वहीं रवि दुबे फिल्में, सीरीज और अपना प्रोडक्शन हाउस भी हैंडल कर रहे हैं सरगुन के साथ। दोनों की जोड़ी फैंस की फेवरेट है। शादी के कई साल बाद भी दोनों न्यूली कपल की तरह रहते हैं। हालांकि एक सवाल है जो दोनों से पूछा जाता है और वो ये कि दोनों बेबी कब प्लान करेंगे। अब फिर से दोनों से इस बारे में पूछा तो जानें रवि क्या बोले।क्या बोले रवि जूम से बात करते हुए रवि ने कहा, 'फैमिली प्लानिंग वो अब प्रायोरिटी नहीं है।' इस दौरान रवि ने यह भी कहा कि लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री में काम करते हुए दोनों ने हार्ड वर्क और वर्क लोड को मैनेज करना सीखा है। वहीं सरगुन ने इस दौरान कहा कि हमेशा महिलाओं ...