आजमगढ़, फरवरी 22 -- सगड़ी,आजमगढ़। अजमतगढ़ ब्लाक सभागार में शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्र की अध्यक्षता में फैमली आईडी को लेकर कोटेदारों की बैठक हुई। बैठक में कोटेदारों को घर- घर जाकर ग्रामीणों को फैमिली आईडी बनाने के लिए जागरूक किया गया। खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि शासन की ओर से एक परिवार, एक पहचान के तहत फैमिली आईडी जारी किया जा रहा है। फैमिली आईडी के माध्यम से पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ प्राप्त करना आसान होगा। 12 अंकों के इस कार्ड में पूरे परिवार का ब्योरा होगा। इस कार्ड से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोटेदारों घर- घर जाकर ग्रामीणों से मिलेंगे। उन्हें जागरूक करते हुए पंचायत सहायकों से मिल कर उनका सहयोग करते हुए फैमली आईडी बनवाने के लिए प्रेरित करेंगे। इस...