बलिया, जून 25 -- बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में ग्राम्य विकास,पंचायतीराज एवं नियोजन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। डीएम ने फैमिली आईडी बनाएं जाने के कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान बेलहरी व बैरिया ब्लॉक में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए बीडीओ को ग्रामवार कार्ययोजना बनाकर माह जून तक प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रगति न पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फैमिली आईडी बनाने में ठीक प्रकार कार्य न करने वाले पंचायक सहायकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की चेतावनी दी। डीएम ने पंचायतों में अन्नपूर्णा भवन बनाएं जाने के कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान सभी खण्ड विकास अधिकारियों को प्रत्येक ब्लॉक में 10-10 और अन...