मैनपुरी, जून 14 -- मैनपुरी। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड और प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की समीक्षा शुक्रवार को डीएम अंजनी कुमार सिंह ने की। समीक्षा के दौरान 15वें वित्त आयोग ग्राम पंचायत, फैमिली आईडी, पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान में सीएम डैशबोर्ड पर सी श्रेणी में मिलने पर उप कृषि निदेशक, डीपीआरओ, सीबीओ एवं बैठक में देरी से उपस्थित होने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि कुछ विभागों के कारण सीएम डैशबोर्ड पर जिले की रैंक खराब हो रही है। अधिकारी कार्यशैली सुधारें और विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं। बार-बार निर्देशों के बाद भी फैमिली आईडी की प्रगति में सुधार नहीं हो पा रहा है। सीएम डैशबोर्ड पर 10 में से मात्र 4, 15वें वित्त आयोग ग्राम पंचायत, निपुण परीक्षा ऑकलन में 10 में से 5-5 अंक मिले हैं, जब...