लखनऊ, सितम्बर 20 -- लखनऊ, संवाददाता फैजुल्लागंज में पड़ोसी ने प्रसाद देने के बहाने युवती को घर बुलाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध पर जान से मारने की धमकी दी। मड़ियांव पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। फैजुल्लागंज निवासी पीड़िता के मुताबिक 17 सितंबर को पड़ोसी सुशील शर्मा ने प्रसाद लेने के लिए उन्हें अपने घर बुलाया। घर पहुंचने पर आरोपी सुशील ने कहा कि किचेन में जाकर प्रसाद ले लो। वह किचेन में पहुंची ही थी तभी सुशील भी आ गया। वह उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। किसी तरह वह किचेन से भागी। इतने में आरोपी की पत्नी भी आ गई। इसके बाद सुशील उसे धमकाने लगा कि किसी से शिकायत की तो जान से मार दूंगा। इंस्पेक्टर मड़ियांव के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...