लखनऊ, सितम्बर 14 -- फैजुल्लागंज की मामा कॉलोनी में जलभराव के चलते वायरल फीवर हमलावर हो गया है। मोहल्ले में आधा दर्जन लोग बुखार से पीड़ित हैं। निजी डॉक्टरों के यहां इलाज करा रहे हैं। नाराज लोगों ने रविवार को सपा नेता ममता त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि घरों के आसपास खाली प्लाटों और रास्ते में पानी भरा हुआ है। इलाके में मच्छरों की भरमार है। नगर निगम यहां न तो सफाई कराता है और न ही फागिंग कराता है। फैजुल्लागंज चतुर्थ में स्थित मामा कॉलोनी निवासी संगीता (42), सुरसिता देवी (35), कमलेश (14), व्योमा (12), महक (आठ) व नव्या (छह) को बुखार है। ये लोग निजी डॉक्टर से इलाज करवा रहे हैं। समाजसेवी ममता त्रिपाठी ने बताया कि कुछ दिन पहले बारिश होने पर मामा कॉलोनी में जलभराव हो गया था। अब पानी घटने पर बीमारी फैल रही है। लोगों की ...