लखनऊ, अगस्त 24 -- मामा कॉलोनी में जलभराव से संक्रामक रोग आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन लखनऊ, संवाददाता। जानकीपुरम विस्तार के बाद अब फैजुल्लागंज में डायरिया और बुखार फैल गया है। फैजुल्लागंज की मामा कॉलोनी में 13 से अधिक लोग बीमार हैं। रविवार को आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि कई जगह 15 दिन से जलभराव है। गंदगी हर जगह फैली है। इसी वजह से बीमारी फैल रही है। मुख्यमंत्री पोर्टल और नगर निगम जोन तीन के अफसरों को फोन पर सूचना के बाद भी इलाके में एंटीलार्वा छिड़काव, फॉगिंग तक नहीं की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि जल्द एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जाएगा। फैजुल्लागंज की मामा कॉलोनी में विपिन पाल (32), संगीता देवी (32), शुभम शर्मा (26), राजन रावत (24), रितिका श्रीवास्तव (16), खूशबू पाल (15), साक्षी (12), जान्हवी (12)...