बदायूं, मार्च 25 -- थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में प्रभारी निरीक्षक इंद्रकुमार ने क्षेत्र के संभ्रांत लोगों से आगामी त्योहार नवरात्र व ईद को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि किसी ने अराजकता फैलाने या माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसे किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। कहा कि सभी लोग त्योहार पर आपसी सौहार्द बनाए रखे। इस अवसर पर भूरे अली, अब्दुल कादिर, फरीद, इसरार खां, हरपाल दिवाकर, नरेश सागर, उमेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...