शामली, जनवरी 28 -- बहुत-बहुत थाना भवन क्षेत्र के गांव हिंद के बस स्टैंड के पास स्थित इंटरलॉकिंग फैक्ट्री में रखा ट्रांसफार्मर से तांबा चोरी कर कर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देखकर कार्रवाई की मांग की है। थाना भवन क्षेत्र के गांव हिंड निवासी यासीन प्रधान पुत्र इस्माइल ने थाना भवन थाने में तहरीर दी कि पीड़ित की गांव के दिल्ली सहारनपुर हाईवे मार्ग पर इण्टरलोकिंग फैक्टरी स्थित है। शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों द्वारा फैक्टरी पर रखा 30 किलो वाट के जरनेटर मे तोड-फोड कर उसके अन्दर से ताबे के तार निकाल कर चोरी कर लिए है। जिसकी कीमत लगभग 140000 रुपये बताई गयी है। विदित हो गत पाँच माह पहले भी फैक्टरी पर अज्ञात चोरों द्वारा चौरी कर ली थी। जिसमे पाच बिजली के मोटर व अन्य सामान चोरी कर लिया था। पीड़ित ने थाना भवन थाने में तहरीर देकर कार्रवाई क...