कानपुर, दिसम्बर 26 -- चकेरी। कोयलानगर में लोहे की बैरिकेडिंग और शटर बनाने वाली फैक्ट्री में बेल्डिंग करते समय चिंगारी उठने से पेंट में आग लग गई। सूचना पर पुलिस और दमकल कर्मी पहुंचे। जिसके बाद करीब आधे घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस दौरान आग से एक फैक्ट्री कर्मी मामलू रूप से झुलस गया। उसे कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोयला नगर स्थित सतपाल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के मैनेजर देहली सुजानपुर निवासी आशीष ने बताया कि फैक्ट्री में बेरीकेडिंग और शटरिंग का काम होता है। वहां पास में ही लोहे के पाइप में पेंट करने का काम चल रहा था। इस दौरान बेल्डिंग करते समय चिंगारी उठी जो पेंट तक आ पहुंची। जिससे अचानक आग लग गई। इसके बाद फैक्ट्री में अफरा तफरी मच गई। वहीं, जानकारी पर चौकी कोयला नगर पुलिस और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी भी पह...