हरिद्वार, जुलाई 10 -- बहादराबाद क्षेत्र की बहादुरपुर सैनी स्थित एक फैक्ट्री में देर रात काम करते समय 29 वर्षीय कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। अभिषेक पांडे पुत्र अशोक पांडे निवासी सकरी थाना गगहा जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी बहादराबाद बहादुरपुर सैनी स्थित एक कंपनी में पिछले 10-12 वर्षों से काम करता रहा था। बुधवार को वह कंपनी की मशीन पर काम कर रहा था। काम करते समय अभिषेक को करंट लगा। जिससे वह पीछे जाकर गिर पड़ा। कर्मचारियों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मर्त घोषित कर दिया। उधर, अस्पताल प्रशासन की सूचना पर बहादराबाद थाना पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। वहीं, अभिषेक की मौत की सूचना पर परिजन कंपनी में पहुंचे। उन्होंने कंपनी पर लापरवाही का आ...