गाज़ियाबाद, अक्टूबर 8 -- मोदीनगर, संवाददाता। मोदीनगर में स्थित एक फैक्ट्री बेचने के नाम पर दो लोगों से 16 लाख रुपये हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस आयुक्त के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव कादराबाद निवासी अरुण कुमार नेहरा की तरफ से मोदीनगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें उसने बताया कि बागपत बडौत की शिक्षक कॉलोनी निवासी सत्येंद्र साेलंकी मोदीनगर में सारा रोड पर फैक्ट्री है। सत्येंद्र सोलंकी ने जमीन सहित फैक्ट्री बेचने के लिए अरुण से बातचीत की। जिस पर दोनों के बीच 20 लाख रुपये में सौदा हुआ। एग्रीमेंट के दौरान अरुण और उसके दोस्त आदेश त्यगी निवासी मेरठ ने आठ-आठ लाख रुपये के चेक सत्येंद्र को दिए। चार लाख रुपये बैनामा के दौरान देना तय हुआ। आरोप है कि इसके बाद आरोपी बैनामा करने से मुकरने लगा।इसका वि...