रुडकी, अगस्त 30 -- अंकित निवासी हरिनगर, झबरपुर जिला मुजफ्फरनगर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह ग्राम मंडावली स्थित श्री वासु स्टील मिल्स लिमिटेड में ठेकेदारी का कार्य करते हैं। 28 अगस्त को सुबह लगभग 10:30 बजे वे अपनी हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक को कंपनी के बाहर खड़ा करके काम पर चले गए। रात करीब 11:30 बजे जब वे काम समाप्त कर बाहर निकले, तो उनकी बाइक गायब मिली। पीड़ित ने आसपास के क्षेत्र में अपनी बाइक की तलाश की और स्थानीय लोगों से पूछताछ की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित ने मंगलौर कोतवाली में इस घटना की तहरीर दी। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...