बिजनौर, जून 3 -- रसूलपुर इम्मा के ग्रामीणों गांव में एकत्रित होकर फैक्ट्री से निकलने वाले कैमिकल युक्त पानी के विरोध में प्रदर्शन किया। आरोप है कि नगीना मार्ग स्थित एक फैक्ट्री से निकलने वाला दूषित पानी को गांव से होकर गुजरने वाले नाले में छोड़ दिया गया। फैक्ट्री का कैमिकल युक्त पानी नालें में भरा होने के कारण संक्रामक बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। कई बार तहसील अधिकारियों से भी शिकायत की गई, पर कोई समाधान नहीं हुआ। उधर ग्राम प्रधान इंद्रवीर सिंह का कहना है कि फैक्ट्री से कैमिकल युक्त पानी को छोड़कर ग्रामीणों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...