काशीपुर, नवम्बर 12 -- काशीपुर, संवाददाता। फैक्ट्री की जमीन बेचने के नाम पर 80 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वंश होटल, मुरादाबाद रोड काशीपुर निवासी रिजवान अली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ समय पूर्व उनके पास देहरादून के जीआरडी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलेज निवासी तथा मूल रूप से ग्रेटर कैलाश, नई दिल्ली निवासी इंदरजीत सिंह आया। उसने स्वयं को ग्राम हरियावाला, तहसील काशीपुर स्थित मैसर्स डायमंड इंटरटेनमेंट टेक्नोलॉजी प्रा. लि. नामक फैक्ट्री का मालिक बताया। इंदरजीत ने कहा कि वह यह भूमि 20 लाख रुपये प्रति बीघा की दर से बेचना चाहता है। रिजवान ने उसकी बातों पर भरोसा कर साढ़े पांच बीघा जमीन का सौदा तय कर लिया और विभिन्न तिथियों में बैंक ट्रांजेक्शन व नकद मिला...