रुडकी, अगस्त 21 -- सहारनपुर जिले के धौला कुआं गांव निवासी रामकुमार औद्योगिक क्षेत्र सिसौना स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है। गुरुवार को रामकुमार बाइक से फैक्ट्री में काम करने के लिए जा रहा था। रास्ते में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। शोर शराबा होने से मौके पर पहुंचे लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। उप निरीक्षक विनय मोहन त्रिवेदी ने बताया कि अभी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...