रुडकी, अक्टूबर 6 -- सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा निवासी प्रवीण कुमार सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में काम करते हैं। रविवार की शाम को उनके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह बैंक का कर्मचारी बोल रहा है। बैंक की तरफ से एटीएम कार्ड धारकों के सत्यापन किए जा रहे हैं। उसने बताया कि कई माह से एटीएम कार्ड का इस्तेमाल नहीं होने पर कार्ड की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। फैक्ट्रीकर्मी ने उनके झांसे में आकर एटीएम की सेवाएं दोबारा शुरू करने की मांग की। इस पर फोन करने वाले व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर लिंक भेजा। फैक्टरीकर्मी ने लिंक ओपन किया तो उसके खाते से 32 हजार की रकम साफ हो गई। जांच पड़ताल में पता चला है कि उनके खाते से किसी और बैंक खाते में यह रकम ट्रांसफर की गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...