रुडकी, अगस्त 8 -- क्षेत्र के गांव नन्हेड़ा अनन्तपुर में किराए के मकान में रहने वाले एक फैक्ट्री कर्मी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव नन्हेड़ा अनन्तपुर गांव में किराये के मकान में रह रहे 25 वर्षीय फक्ट्री कर्मी सचिन निवासी पहाड़पुर लखीमपुर खीरी की गुरुवार देर रात्रि में अचानक हालत खराब हो गई। तभी आसपास के लोग उसे आनन फानन में अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उप निरीक्षक पुनीत दनोशी ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा कार्रवाई करते हैं। पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही उसके परिजनों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...