रुडकी, सितम्बर 7 -- फैक्ट्री कर्मचारी से 26 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। एटीएम कार्ड ब्लॉक होने का झांसा देकर यह ठगी की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर निवासी सुमित कुमार ने बताया कि वह एक फैक्ट्री में काम करता है। रविवार की सुबह एक फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि उनके एटीएम कार्ड की अवधि समाप्त हो चुकी है। उनके एटीएम कार्ड को आज बंद कर दिया जायेगा। उन्हें नया एटीएम कार्ड लेना होगा या फिर वह इसी एटीएम कार्ड का ऑनलाइन नवीनीकरण करा सकते है। इसके लिए उनके मोबाइल पर एक लिंक आया। व्हाट्सएप आए लिंक को ओपन करते ही खाते से 26 हजार की रकम साफ हो गई। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...