हरिद्वार, दिसम्बर 16 -- भेल सेक्टर-4 में बीते रोज दो बाइकों की भिड़ंत में फैक्ट्री कर्मचारी की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस इस प्रकरण की जांच कर रही है। सेक्टर-5ए लेबर कॉलोनी भेल रानीपुर निवासी मोहित कुमार पुत्र रणवीर सिंह ने बताया कि उनके भाई अंकित कुमार सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे बाइक से सिडकुल स्थित फैक्ट्री में ड्यूटी के लिए जा रहे थे। सेक्टर-4 के पास पीएनबी के सामने से आ रही दूसरी बाइक के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में अंकित गंभीर घायल हो गए। 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी शांति गंगवार ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...