गोरखपुर, जनवरी 20 -- गोरखपुर। सहजनवा के औद्योगिक क्षेत्र गीडा में चल रही कुछ फैक्ट्री से जानलेवा धुआं और राख निकल रहा है। इससे स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। इस संदर्भ में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव रामनाथ यादव ने जिलाधिकारी को पत्र दिया। उन्होंने कहा कि गीडा और सहजनवा क्षेत्र में रहने वाले लोगों के घरों की छत पर राख जमा हो रहा है। जिससे स्थानीय लोग पलायन को मजबूर हैं। उन्होंने फैक्ट्री पर निकल रहे धुआं से निजात दिलाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...