नोएडा, मई 19 -- दनकौर, संवाददाता। यमुना एक्सप्रेसवे के पास से रविवार को कार सवार नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर फैक्टरी मालिक का कार में अपहरण कर लिया और मथुरा ले गए। जहां रातभर उसको कमरे में बंधक बनाकर रखा और बाद में उसे जंगल में फेंककर फरार हो गए। पीड़ित ने घर पहुंचकर दनकौर पुलिस से शिकायत की। पीड़ित का कहना है कि कुछ लोग उनसे रंजिश रखते हैं। उन्होंने इस घटना को अंजाम दिलवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दादूपुर गांव निवासी सुनील नागर की ग्रेटर नोएडा के अमरपुर गांव में बर्फ की फैक्टरी है। उनका कहना है कि रविवार की देर शाम वह किसी काम से दनकौर आए थे। वह वहां से वापस बाइक पर सवार होकर ग्रेटर नोएडा जा रहे थे। यमुना एक्सप्रेसवे के निकट स्थित नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के पास कार में सवार बदमाशों ने किसी बहाने से उनकी बाइक को ...