गाज़ियाबाद, मई 3 -- ट्रांस हिंडन। लिंक रोड थाना क्षेत्र स्थित फैक्टरी से लाखों का तार चोरी हो गया। घटना 24 अप्रैल की है, जिसमें शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज की गई है। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट चार स्थित फैक्टरी के सुपरवाइजर सुमित कुमार ने शिकायत दी थी। उनके मुताबिक 24 अप्रैल की रात में फैक्टरी के पीछे से घुसे चोर 35 एमएम का करीब 1350 मीटर तार चोरी कर ले गए। माल पीछे की ओर पड़ा था, जिस पर नजर नहीं गई। गुरुवार को उन्होंने फैक्टरी चेक की तो तार चोरी का पता चला, जिसके बाद शिकायत दी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...