मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 25 -- कस्बे का रहने वाला फैक्टरी कर्मचारी पिछले चार दिनों से लापता है। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस लापता की तलाश में जुटी है। कस्बे की दक्षिणी सिविल कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय नीरज गुप्ता भोपा क्षेत्र में स्थित एक फैक्टरी में नौकरी करता है। वह विगत चार दिन पूर्व अपने घर से फैक्टरी में काम करने के लिए गया था। उसके बाद से वह वापस घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसको काफी जगह तलाश किया। इसके बावजूद भी उसका कहीं पता नहीं चल सका है। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने लापता की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों ने अनहोनी की आशंका व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...