मधेपुरा, फरवरी 8 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि । बिहार राज्य विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) द्वारा संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मियों के लिए नियमित मासिक वेतन सहित विश्वविद्यालय में लंबित विभिन्न मांगों को लेकर 10 से 14 फरवरी तक पटना में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा एवं एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के शिक्षक एवं कर्मी 12 फरवरी 2025 को धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे। बीएनएमयू के अध्यक्ष प्रो. अरविंद कुमार यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय अंतर्गत मधेपुरा, सहरसा एवं सुपौल जिले के संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारी 12 फरवरी के धरना प्रदर्शन में मजबूती के साथ शामिल होने के लिए 11 फरवरी की रात में जनहित एक्सप्रेस से पटना के लिए...