नई दिल्ली, मई 29 -- हेरा फेरी 3 फिल्म से परेश रावल के जाने से फैंस काफी परेशान हैं। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने साथ में हेरा फेरी, फिर हेरा फेरी में काम किया है और तीनों को साथ में देखना फैंस को अच्छा लगता है। लेकिन अब जब परेश फिल्म से बाहर हो गए हैं तो हाल ही में ऐसा कहा जा रहा था कि परेश की जगह फिल्म में पंकज त्रिपाठी आ सकते हैं और वह बाबू राव का किरदार निभाएंगे। सोशल मीडिया पर कई मीम आए कि पंकज ही अब होंगे बाबू राव तो अब जब पंकज से इस बारे में पूछा तो जानें उन्होंने क्या कहा।क्या बोले पंकज पंकज ने बॉलीवुड बबल से बात करते हुए कहा, 'परेश रावल भाई तो एक बेहतरीन अभिनेता हैं। मैं उनकी जगह पर कैसे हो सकता हूं? ट्विटर पर लोग अपनी राय दे रहे होंगे बस।' पंकज ने आगे कहा, 'मुझे वैसे ट्विटर से लॉगआउट हुए महीनों हो गए हैं। उसमें अब बह...