पलामू, नवम्बर 16 -- मेदिनीनगर। बेरोजगार संघर्ष मोर्चा ने झारखंड स्थापना दिवस सह बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती पर बारालोटा में फैंसी वॉलीबाल मैच का आयोजन किया। भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। विजेता और उप-विजेता टीम को कॉपी और किताब देकर पुरस्कृत किया गया। मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने कहा कि बिरसा मुंडा जल, जंगल और जमीन रक्षा के लिए महान आंदोलन किया। आदिवासी स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता के भावना को नई दिशा दी। मौके पर शिवनारायण शाह, संजय मिस्त्री, जयपाल मोची आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...