गढ़वा, जून 8 -- कांडी। हाई स्कूल जमा दो स्कूल मैदान में रविवार सुबह कांडी थाना बनाम आम जनता के बीच फैंसी क्रिकेट मैच खेला गया। उसमें थाना की टीम ने 90 रन बनाई। जवाबी पारी खेलने उतरी स्थानीय जनता की टीम ने 10 ओवर में 87 रन ही बना पाई। वहीं पुलिस की टीम ने 3 रन से मैच जीत लिया। कांडी थाना प्रभारी अविनाश राज ने कहा की इस तरह के आयोजन से आम जनता और समाज के बीच परस्पर संबंध बनता है। समाज के बीच पुलिस का अच्छा मैसेज जाएगा। लगातार हम लोगों का प्रयास है कि हम सभी लोग मिल कर एक अच्छा माहौल पैदा करें ताकि प्रशासन और आम लोगों के बीच अच्छा संबंध रहे। वहीं युवा संघर्ष सेना के केंद्रीय अध्यक्ष झूना सिंह ने विजेता थाना टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मौके पर थाना प्रभारी के अलावा एसआई अरुण पासवान, चौकीदार दीपक कुमार सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।

हि...