भभुआ, अप्रैल 29 -- आभूषणों की डिजायन पसंद आने के बाद ग्राहक कर रहे एडवांस बुकिंग कैशमेमो पर सोने की शुद्धता, सोने की कीमत, हॉलमार्क शुल्क कराएं अंकित (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। अक्षय तृतीया को लेकर आभूषण मंडी सज गई है। लग्न के साथ अक्षय तृतीया को लेकर भी लोगों ने डिजायन पसंद कर मंगलवार को जेवर की अग्रिम बुकिंग कराई। अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी। शहर के आभूषण विक्रेता केतन आनंद ने बताया कि 18 कैरेट के आभूषण 78 हजार और 22 कैरेट के जेवर 90 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बुक किया जा रहा है। शुद्ध सोना 98300 रुपए प्रति दस ग्राम बिक रहा है। कहते हैं कि अक्षय तृतीया से शुरू किया जाने वाले काम क्रय की गई सामग्री क्षय नहीं होती। इसीलिए इस दिन अधिकांश लोग नए काम की शुरुआत करते हैं। नये वाहन, जेवर खरीदते हैं। गृह प्रवेश करते ह...