औरंगाबाद, अगस्त 18 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में आयोजित फैन्सी क्रिकेट मैच में प्रशासन एकादश विजयी रही। विधि संघ एकादश और प्रशासन एकादश के बीच खेले गए इस मुकाबले की शुरुआत एसडीओ अमित राजन और जेल अधीक्षक अमित कुमार राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कराया। 10 ओवर के मैच में प्रशासन एकादश ने सात विकेट पर 157 रन बनाए। शानदार प्रदर्शन करते हुए जेल अधीक्षक अमित कुमार राय ने 56 रन बनाकर तीन विकेट भी चटकाए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। गर्ल्स फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया गया, जिसमें दाउदनगर गर्ल्स इंटर कॉलेज और गर्ल्स मिडिल स्कूल की बच्चियों ने बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दयानंद शर्मा, सत्यम पांडे, एवं कमंटेटर मुन्ना अजीजी को मोमेंटो देकर स्वागत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...