लखनऊ, अप्रैल 23 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। मध्यांचल विद्युत निगम ने बिजलीकर्मियों से कहा कि फेस अटेंडेंस एप से किसी के बैंक अकाउंट से पैसा नहीं निकल सकता। न ही किसी कर्मचारी का व्यक्तिगत डाटा हैक हो सकता है। निगम की पीआरओ शालिनी यादव ने बताया कि मोबाइल एप किसी अवैधानिक कार्यों से कोई संबंध नहीं है। सभी कर्मचारी निश्चित होकर मोबाइल एप से हाजिरी लगाएं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर फेशियल अटेंडेंस एप को लेकर एक भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि वृंदावन परीक्षण खंड में तैनात टीजी-2 शिफा फरहीन ने 23 अप्रैल को वृंदावन स्थित पेट्रोल पंप पर स्कूटी में पेट्रोल भरवाने के लिए यूपीआई से Rs.200 रुपये का भुगतान करना चाहा, लेकिन बैलेंस न होने के कारण भुगतान नहीं हो सका। बैंक स्टेटमेंट निकालने का प्रयास करने किया। तब यह भ्रामक खबर फैलाई गई कि फेस अटेंड...