फिरोजाबाद, दिसम्बर 17 -- टूंडला में दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल एक्सप्रेस में कोच संख्या एम 11 बर्थ पर एक रेलयात्री बेहोशी की हालत में मिला। जैसे ही सूचना टूंडला एसएस को मिली तभी मौके पर पहुंची आरपीएफ पुलिस ने रेलवे स्टेशन टूंडला प्लेटफार्म तीन पर जगत नारायण प्रसाद पुत्र सिद्धेश्वर प्रसाद निवासी हिसार को अटेंड किया। सूचना पर पहुंचे रेलवे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने हार्ट अटैक होने की वजह से मृत्यु होना बताया। मृतक के साथ उनके दामाद संतन कुमार पासवान पुत्र नरेश पासवान को शव सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...