औरंगाबाद, मई 26 -- सदर प्रखंड के फेसर रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार की शाम लगभग दो घंटे तक जाम की स्थिति रही। रेलवे द्वारा पेकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिए जाने के कारण क्रॉसिंग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम में बारात की गाड़ियां, मोटरसाइकिल, स्कूली वाहन और एम्बुलेंस भी फंस गए। स्थानीय रवि गुप्ता, अमरेंद्र यादव, कुंदन बादशाह, बब्लू कुमार, धनंजय कुमार और पवन कुमार ने बताया कि रेलवे की ओर से बिना पूर्व सूचना के कार्य शुरू होने से यात्रियों को बार-बार परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने फेसर रेलवे फाटक पर बार-बार जाम की समस्या पर स्थायी समाधान की मांग की। कहा कि कई बार यहां जाम की समस्या खड़ी हो जाती है। इसके समाधान में काफी समय लगता है। इस वजह से लोग परेशान होते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है। इंस्पेक्टर रामबिलास राम ने बताया कि पे...