औरंगाबाद, जुलाई 7 -- गया-डीडीयू रेलखंड के फेसर स्टेशन के समीप ट्रेन से कट कर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पौथू थाना क्षेत्र के भतारी गांव के 50 वर्षीय रामचंद्र पासवान के रूप में की गई। लाश को पश्चिम पोल नंबर 530 के 4 और 6 के बीच से बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह उक्त स्थान के डाउन मेल लाइन पर कटने से मौत हुई है। घटना के बाद इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को जीआरपीएफ की सहायता से पोस्टमार्टम के लिए सोन नगर ले गए। परिजनों ने बताया कि रामचंद्र पासवान रविवार की देर शाम घर से कहीं जाने के लिए निकले थे। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...