गाज़ियाबाद, नवम्बर 17 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक को कार तोड़ने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कथित हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता पर आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शालीमार गार्डन के विक्रम एन्क्लेव में रहने वाले गौरव पांचाल के अनुसार उन्होंने 14 नवंबर को अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट की थी। पोस्ट में हिंदू रक्षा दल के कथित कार्यकर्ता शिवम ठाकुर की ऑडियो भी थी। ऑडियो में शिवम ठाकुर एक निजी स्कूल के बाहर बच्चों में होने वाले विवाद को सुलझाने के लिए रुपयों की मांग कर रहा था। आरोप है कि यह ऑडियो पोस्ट करने के बाद शिवम ठाकुर उन्हें मारने की धमकी दे रहा है। आरोप है कि शिवम ठाकुर ने उन्हें धमकी दी है कि जब भी उनकी कार और वह मोहन नगर के आसपास मिले तो दोनों को तोड़ देगा। पीड़ित ...